मिशन स्कूल में अपर जिलाधिकारी ने जागरूकता कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को किया जागरूक।

मिशन स्कूल में अपर जिलाधिकारी ने जागरूकता कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को किया जागरूक।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर,जनराज्य फ्रंट इंडिया का यूथ फाॅर इंडिया अभियान आज ऐतिहासिक मिशन स्कूल परिसर में आयोजित हुआ जिसके अन्तर्गत युवाजागरुता संवाद,पर्यावरण,वृक्षारोपण,महिला व छात्रा सुरक्षा,डिजिटल अरेस्ट व सड़क यातायात सुरक्षा सहित जनहित के विभिन्न विषयों पर स्कूल के छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। जनराज्य फ्रंट इंडिया की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम एफ.आर श्री अरविंद कुमार,रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय ने अमर.शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। जनराज्य फ्रंट की ओर से चलाई जा रही इस जनहित की पहल की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। काॅलेज के सभागार में छात्र छात्रों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं एक एक पौधा अपने घर के आसपास पास व विधालय परिसर में तुलसी का अवश्य लगायें व मन लगाकर पढाई करें व देश सेवा का संकल्प ले। श्री अरविंद कुमार जी ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनराज्य फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक व शाहजहाॅपुर विधानसभाक्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अजय मीरा पाण्डेय अंशू ने छात्र छात्राओं से देश की राजनीति व सामाजिक व रचनात्मक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया। श्री पाण्डेय ने कहा आप सभी देश का भविष्य है देश हित में संलग्न रहकर अपना कर्तव्य निभाये व संघर्ष पथपर अग्रसर रहकर जनहित के मुद्दो पर अपनी आवाज उठाये जनराज्य फ्रंट सदा आपके हितों का रक्षण करेगा।जनराज्य फ्रंट की ओर से आमंत्रित यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री विनय पाण्डेय जी ने बच्चों को सडक सुरक्षा व यातायात संबंधी नियम समझाये व अनुपालन करने की अपील की बिना हेल्मेट गाड़ी न चलाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में छात्राओं की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए महिला उपनिरीक्षक मिशन शक्ति सुश्री पारुल चौधरी ने छात्राओं को महिला सुरक्षा के महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी प्रदान की। इसके पश्चात जनराज्य फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक के साथ एडीएम एफ आर श्री अरविंद कुमार जी ने काॅलेज परिसर में आम का पौधे सहित विभिन्न 10 प्रकार के फलदार वृक्ष लगायें। आम,जामुन,अमरुद,बेल,सहित विभिन्न प्रकार के फलों के पौधे लगाकर परिसर को अधिक हरा भरा करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम एफ आर श्री अरविंद कुमार जी,जनराज्य फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक श्री अजय मीरा पाण्डेय अंशू,जिलाध्यक्ष जनराज्य फ्रंट डाॅक्टर प्रदीप अवस्थी, यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री विनय पाण्डेय,मिशन शक्ति अभियान की उपनिरीक्षक सुश्री पारुल चौधरी,प्राचार्य मिशन स्कूल,जनराज्य फ्रंट के महानगर उपाध्यक्ष श्री जरार खाॅ,जिला सचिव श्री अजीत यादव,,दीपक सकसेना;संजय जी,डाॅ.टीना अग्रवाल,परिधि अग्रवाल,टीटू सिंह,प्रदीप मिश्रा,संतराम त्रिपाठी,शारिब खाॅ,सुधांशु त्रिपाठी,सहित दर्जनो जनराज्य फ्रंट इंडिया के वरिष्ठ पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता व स्कूल के स्टाफ टीचर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जनराज्य फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक श्री अजय मीरा पाण्डेय अंशू ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।