
हिंदू नेता डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया ने जनसभा को किया संबोधित
ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता
आज नगर परशुरामपुरी के बरसाना मैरिज लॉन में राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा हम सिर्फ धर्म के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हिंदुओं की आर्थिक स्थिति सुधरे इसके लिए भी काम कर रहे हैं। हमारा प्रयास है किसानों को उचित दाम मिले छात्रों को सस्ती शिक्षा मिले यह भी हमारी प्राथमिकता में है। धर्म के विषय पर उन्होंने कहा अयोध्या में राम मंदिर तो बना लिया काशी में महादेव और मथुरा में भगवान कृष्ण को भी स्थापित करेंगे इसके साथ ही हम सनातनी जगत को निरोगी बनाने के लिए भी प्रयासरत हैं l कार्यकर्ताओं ने धर्म रक्षा निधि के रूप में 105000/- रुपए की चेक डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया को भेंट की। मंच पर हिंदू नेता प्रवीण तोगड़िया के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रांत संगठन महामंत्री हरेंद्र कुमार सिंह, प्रांत महामंत्री सुनील बाबू गुप्ता, प्रांत मंत्री अर्पित भामाशाह एडवोकेट ,प्रांत महामंत्री पंकज गुप्ता, प्रांत उपाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह सोलंकी ओजस्विनी की अध्यक्ष डॉ अंजलि सैनी, स्वामी सत्यदेव महाराज, बाबा बलदेव सिंह उपस्थित रहे।
जनसभा में भारी भीड़ उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में डा प्रवीण भाई तोगड़िया ने पत्रकारों से बातचीत भी की
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी सत्यदेव महाराज ने की।






