Uncategorizedउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद
तीन लोगो ने पिया ज़हर, एक की हालत गंभीर, लोहिया अस्पताल के लिए रेफर।

(ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद /संजीव कुमार प्रजापति)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
तीन लोगो ने पिया ज़हर, एक की हालत गंभीर, लोहिया अस्पताल के लिए रेफर।

फर्रुखाबाद:-अलग अलग स्थानों पर क्षेत्र के गांव बल्लू वेहटा निवासी बलराम की 17 वर्षोंय पुत्री नन्ही देवी नगर के मोहल्ला नोनियमगंज निवासी निखिल कुमार (24) व जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव जानीपुर निवासी संजीव (19) ने संदिग्ध हालत मे कीटनाशक पदार्थ पी लिया। उल्टियां होने पर परिजनों को जानकारी हुई। गंभीर हालत मे तीनो के परिजन सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद नन्ही देवी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया।




