महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण राष्ट्रीय बजरंग दल ने निकाली 11वीं जलाभिषेक यात्रा।

महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण राष्ट्रीय बजरंग दल ने निकाली 11वीं जलाभिषेक यात्रा
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण के एतिहासिक पल के हजारों लोग बने साक्षी।
शाहजहांपुर। जलालाबाद में नवनिर्मित महाराणा प्रताप चौक पर राष्ट्रीय बजरंग दल के सहयोग से स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को सुबह 10बजे भव्य समारोह के साथ किया गया। भगवान परशुराम मंदिर के महंत सत्यदेव पांडव ने वैदिक विधान से मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हरि प्रकाश वर्मा, पूर्व विधायक शरद वीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक सिंह, अर्पित भामाशाह, ब्लॉक प्रमुख प्रयांशु रघुवंशी, मनमोहन द्विवेदी, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, श्यामबाबू सिंह, बहुगुणा सहित सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मूर्ति अनावरण के पश्चात राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा 11वीं जलाभिषेक बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में पांचाल घाट से लाए गए गंगाजल का वितरण किया गया। यह विशाल रैली जलालाबाद के मुख्य मार्गों से होती हुई भैसटा कला के शिव मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने जलाभिषेक किया। रैली में भारी संख्या में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल हुए, जो “जय भोले” और “महाराणा प्रताप अमर रहें” के जयकारों के साथ उत्साहपूर्वक आगे बढ़े।
#याकूबपुर_चौराहा अब #महाराणा_प्रताप_चौक के नाम से जाना जाएगा
मूर्ति स्थापना के बाद याकूब चौराहा अब आधिकारिक रूप से महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना जाएगा। क्षेत्र के निवासियों ने इस पहल का हृदय से स्वागत किया और इसे गौरव का प्रतीक बताया। महाराणा प्रताप की वीरता और स्वाभिमान की गाथा को जीवंत करने वाली इस मूर्ति को स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की शान और प्रेरणा का स्रोत बताया।
समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने महाराणा प्रताप के शौर्य और स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष को याद करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने कहा, “महाराणा प्रताप का जीवन हमें सिखाता है कि स्वाभिमान और स्वतंत्रता से कभी समझौता नहीं करना चाहिए।पूर्व_विधायक शरद वीर सिंह ने भी उनके बलिदान और वीरता की सराहना की। राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित जलाभिषेक यात्रा प्रांत मंत्री अर्पित भामाशाह हरीओम कौशल, सुमित गुप्ता दैनिक भास्कर,अंश गुप्ता,संजय सिंह, दिनेश राठौड़, नितेश कटियार, रामगोपाल प्रजापति एडीटर, तनिष्क गुप्ता, आयुष सिंह, अभिषेक सिंह, अरुण सिंह डैनी,मोनू ठाकुर, प्रशांत लोधी,विनय शर्मा समाजसेवी, राम गुप्ता,शानू गुप्ता, रंजीत सिंह, हिमांशु गुप्ता राम गुप्ता किशन गोस्वामी, अंकित रायल सहित हजारों शिवभक्तों की सहभागिता रही।