भारतीय बजरंग दल ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार को सौपा।

भारतीय बजरंग दल ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार को सौपा।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
जलालाबाद – विभिन्न मांगो को लेकर आज भारतीय बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री मुनिराज सिंह के नेतत्व में दर्जनों लोग तहसील मुख्यालय पहुँचे जहां तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान में मौजूद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार को प्रधानमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया।
दिए गये ज्ञापन में
मुख्य चौराहे पर भगवान परशुराम के शस्त्र फरसा प्रतीक चिन्ह को लगाकर चौराहे का नामकरण करके परशुराम चौक घोषित करने व सरैया मोड को माता रेणुका चौक घोषित करने के साथ ही भगवान परशुराम जन्मस्थली होने के कारण यहां पर इसके सौंदर्यकरण के लिए सरकार ने बहुत बड़ा प्रयास करके एक बहुत बड़ी धनराशि आवंटित की है। इसलिए भगवान परशुराम से संबंधित सभी प्राचीन स्थलों का नवीनीकरण करने की माँग की गई। इस दौरान भाजपा नेता गौरव प्रताप राघव
भुवनेश्वर दीक्षित संदीप भारद्वाज सोनू सभासद करतार सिंह सभासद विपिन सिंह छोटू निर्भय सिंह वीर गुप्ता बीटू अमित दीक्षित गौतम वर्मा गोपाल गुप्ता समाजसेवी अर्चित मिश्रा अक्षत मिश्रा क्रांति मिश्रा छोटू सिंह परमार अजय यादव अंकित सिंह विवेक सिंह दीपांशु अवस्थी आर्यन जौहरी सचिन ठाकुर सचिन पांडेय सूरज ठाकुर शक्ति सिंह पारुल चौहान कौशल यादव एड. अजय शंकर दीक्षित एड. छोटे दीक्षित एड. अमित कुमार एड. संतोष दिक्षित क्रांति मिश्रा यशराज दीक्षित अक्षत मिश्रा अंकित सिंह लखन कटियार पीयूष मिश्रा देव तिवारी शोभित दीक्षित दीपांशु स्वास्थ्य केशव शर्मा संदीप राठौर दीपक शर्मा गोपाल शुक्ला लोग मौजूद रहे।