जनपदीय साइबर क्राइम सेल एवं थाना जलालाबाद की साइबर क्राइम हेल्पडेस्क टीम द्वारा ऑनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश के नाम पर संगठित साइबर ठगी का बड़ा खुलासा- इन्वेस्टमेंट कम्पनी का भंडाफोड़, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 लैपटॉप, 02 मोबाइल फोन बरामद”

“जनपदीय साइबर क्राइम सेल एवं थाना जलालाबाद की साइबर क्राइम हेल्पडेस्क टीम द्वारा ऑनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश के नाम पर संगठित साइबर ठगी का बड़ा खुलासा- इन्वेस्टमेंट कम्पनी का भंडाफोड़, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 लैपटॉप, 02 मोबाइल फोन बरामद”
ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता
राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में बढ़ते साइबर क्राइम के दृष्टिगत साइबर अपराध की रोकथाम हेतु प्रतिबिम्ब पोर्टल पर चिन्हित किये गये संदिग्ध मोबाइल नम्बर जो कि साइबर क्राइम में संलिप्त है व इन संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की जांच के दौरान पाये गये साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत देवेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, शुभम वर्मा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम जनपद शाहजहांपुर के कुशल पर्यवेक्षण व अनूप शर्मा प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल जनपद शाहजहांपुर के कुशल नेतृत्व में जनपदीय साइबर क्राइम सेल व साइबर क्राइम हेल्पडेस्क थाना जलालाबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आनलाइन स्टॉक मार्केट निवेश के नाम पर संगठित साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 13.01.2026 को साइबर क्राइम पुलिस टीम जलालाबाद, थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 604/25, धारा 318(4)/336(3)/338/340(2)/3 (5) बीएनएस तथा 66 (D) IT Act से संबंधित वांछित अभियुक्त टिकल गुप्ता की तलाश में क्षेत्र में मामूर थी। उक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त टिकल गुप्ता के सह अभियुक्त संदिग्ध विमल गुप्ता से फोन के माध्यम से जुड़ाव पाया गया था। साइबर फ्रॉड में संलिप्त पाए गए अभियुक्त मनीष गुप्ता निवासी बाराबंकी, उ.प्र. द्वारा सूचना मिली कि ग्लोबल ट्रेड कंपनी को संचालित करने वाला अभियुक्त अक्षय शर्मा, मोबाइल नंबर 8826885436 का उपयोग करता है। मोबाइल की IMEI रन कराई गई, जिसमें एक अन्य मोबाइल नंबर 9773834954 (Realme C55) भी सक्रिय पाया गया। प्राप्त लोकेशन के आधार पर सर्विलांस सेल से प्राप्त सूचना का पीछा करते हुए पुलिस टीम फर्रुखाबाद से दिल्ली मार्ग पर जरियनपुर के पास पहुँची। वहाँ सड़क किनारे खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को घेरकर रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोनू त्यागी पुत्र ईश्वरचंद्र त्यागी, मकान नं. 22, सेक्टर 64, शनि मंदिर के पास, मैदाबास, बादशाहपुर, गुरुग्राम (हरियाणा) बताया। अभियुक्त की जामा तलाशी में पहने लोअर की बाई जेब से Realme C55 (काला रंग) बरामद हुआ जिसमें SIM 1-9773834954 व SIM 2-8826885436 चलती हुई पायी गयी इसके साथ ही यह मोबाइल अभियुक्त मनीष गुप्ता के साथ व्हाट्सएप चैट से जुड़ा पाया गया। इसके अलावा लोअर की दाई जेब से एक iPhone 13 (सफेद रंग) टूटा हुआ पर चालू अवस्था में मिला जिसमें मोबाइल नंबर: 9560638226 तथा IMEI-1: 350340390209514,IMEI-2: 350340390753347 पायी गयी। तथा पहनी जैकेट की जेब से दो नोट 500-500 रुपये कुल 1000/. बरामद हुये जिन्हें वापस जेब में रख दिया गया। पकड़े गये व्यक्ति के पीठ पर लटके पिड्डू बैग को चैक किया गया तो बैग से एक Dell कंपनी का लैपटॉप (काला रंग) बरामद हुआ जिसको ऑन करने पर डेस्कटॉप पर Global Trade का आइकन मिला तथा खोलने पर Global Trade24.com का मुख्य पेज अक्षय शर्मा नाम से लॉगिन पाये जाने की पुष्टि हुई। यह ID पूर्व में गिरफ्तार अभि० टिकल गुप्ता द्वारा भी प्रयोग की जा रही थी तथा अन्य साक्ष्य भी मेल खाते हैं लैपटॉप का डाटा मौके पर 2 पेन ड्राइव में कॉपी किया गया। एक पेन ड्राइव को मौके पर ही सील किया गया तथा दूसरी को साक्ष्य संकलन एवं अवलोकन हेतु सुरक्षित रखा गया। एक अन्य ASUS लैपटॉप (मॉडल X555L, काला रंग) बरामद हुआ जो बैटरी डिस्चार्ज होने से ऑन नहीं हो पाया। एक Lappy Power कंपनी का चार्जर (Model LPHP06501) भी बरामद हुआ। बरामद मोबाइलों का डाटा भी उक्त पेन ड्राइवों में कॉपी किया गया जिन्हें थाना पहुँचकर डाटा के प्रिंट निकालकर उसे केस डायरी व सीडी भाग में शामिल किया जाएगा। पूछताछ में पकडे गये व्यक्ति ने बताया कि वह Arc Trade के सर्वर पर Aksay Sharma नाम से फर्जी ID बनाकर अपनी पहचान छुपाकर अपने साथियों मनीष गुप्ता (बाराबंकी), वीरेश गुप्ता व नीरव के साथ मिलकर ऑफलाइन वर्चुअल ट्रेड (फर्जी स्टॉक मार्केटिंग) का अवैध कार्य करता था। इससे जो कमाई होती है उसी से वह अपना खर्चा चलाता है कमाए गए धन को वह अपनी Mind & Motion नाम कीकम्पनी के Yes Bank खाता में ट्रांसफर कराता था। अवैध गतिविधियों से जुड़ाव पाए जाने पर अभियुक्त मोनू त्यागी को उसे उसके अपराध मु0अ0सं0 604/25 धारा 318(4)/336(3)/338/340(2)/3 (5) बीएनएस व 66D IT Act से अवगत कराते हुए समय 01:45 बजे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
मोनू त्यागी पुत्र ईश्वरचन्द्र त्यागी निवासी म0नं0 22 से0-64 शनिमंदिर के पास मैदाबास बादशाहपुर थाना सेक्टर-65 गुडगांव हरियाणा का रहने वाला है जिसकी आयु उम्र
करीब 30 वर्ष है
दि० 14.01.26 को समय करीब रात्रि 01.45 बजे, थाना जलालाबाद क्षेत्रांतर्गत फरुर्खाबाद से दिल्ली को जाने मार्ग पर जरियनपुर के पास
से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के पास सेदो मोबाइल फोन दो लैपटॉप मय चार्जर बरामद किए गए हैं
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मू
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
अपराध निरीक्षक रविशंकर यादव थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
आरक्षी 2791 अंकित कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर
आरक्षी 1976 रोहित कुमार थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर शामिल रहे






