अनूप कुमार सक्सेना के असामयिक निधन पर कलेक्ट्रेट में शोक सभा आयोजित।

अनूप कुमार सक्सेना के असामयिक निधन पर कलेक्ट्रेट में शोक सभा आयोजित।

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर, 13 जनवरी।कलेक्ट्रेट शाहजहांपुर में दिनांक 13 अक्टूबर 1992 से कार्यरत श्री अनूप कुमार सक्सेना (प्रधान सहायक), आयु 59 वर्ष, के दिनांक 12/13 जनवरी 2026 की रात्रि में हुए असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में एकत्र होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की।जिलाधिकारी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह कलेक्ट्रेट परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दुखद घड़ी में कलेक्ट्रेट परिवार दिवंगत कर्मचारी के परिजनों के साथ खड़ा है तथा उनके दुःख में सहभागी है।






