जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक।

मातृभूमि की पुकार (खेतल सिंह यादव)
फर्रुखाबाद 13 जनवरी 2026 उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर दिनांक 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा जनपद में ब्लैकआउट मॉक ड्रिलआयोजित किए जाने के संबंध में तैयारी कर बैठक जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में नगर में स्टेट में अवगत कराया की आपात स्थिति में साधन भेजने पर हमें समझ लेना चाहिए की स्थिति आपात की है उसके बाद पूरा सायरन 2 मिनट लगातार बजने पर लगातार हमें समझ लेना चाहिए की आपात स्थिति समाप्त हो गई है आपात स्थिति में हमें सुरक्षित स्थान पर जाना चाहिए कलेक्ट्रेट ,पुलिस लाइन अथवा खुला स्थान सुरक्षित स्थान हो सकते हैं पुलिस लाइन में कल मॉक ड्रिल अपरानह 3:00 बजे होगी हवाई हमले की आपात स्थिति में सायरन बजेगा समस्त रोशनी बुझा दी जाएगी महत्वपूर्ण स्थानों पर ब्लैकआउट जरूरी है आग बुझाने के लिए रेत, फोम ,पानी, कंबल, कार्बन डाइऑक्साइड गैस का प्रयोग किया जा सकता है आपात स्थिति में फंसे हुए घायल व्यक्ति को निकाल कर उपचार हेतु एंबुलेंस से भेजने के लिए पूर्व अभ्यास हेतु मॉक ड्रिल होगी घायल व्यक्ति को सीपीआर देने का पूर्व अभ्यास होगा एनसीसी कैडेट्स इसमें माहिर होते हैं टार्च की भी आवश्यकता पड़ती है बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे






