उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

17 जनवरी को 13 केंद्रों पर होगी सहायक अध्यापक टीजीटी परीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

17 जनवरी को 13 केंद्रों पर होगी सहायक अध्यापक टीजीटी परीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

 

ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता

 

शाहजहांपुर। उ०प्र० लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरुष/महिला शाखा) (प्रा०) परीक्षा-2025 के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय व्यवस्थापक, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार ने केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को आवश्यक प्रशिक्षण देते हुए परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 17 जनवरी 2026 (शनिवार) को जनपद के 13 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। प्रथम सत्र प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक तथा द्वितीय सत्र अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक प्रस्तावित है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोक सेवा आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट परीक्षा से पूर्व केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और मानकों के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में आयोग से आए अनिल कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह उपजिलाधिकारी जलालाबाद प्रभात राय, उपजिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button