सशक्त मातृशक्ति से ही मिलती है राष्ट्र को शक्ति -लता सिंह, ब्लाक प्रमुख जलालाबाद

सशक्त मातृशक्ति से ही मिलती है राष्ट्र को शक्ति -लता सिंह, ब्लाक प्रमुख जलालाबाद
ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता
आचार्य राममोहन मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, जलालाबाद में भारतीय शिक्षा समिति, ब्रज प्रदेश के निर्देशन में सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का दूसरी बार आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख, जलालाबाद लता सिंह,अध्यक्षा मंजू बाला, मुख्य वक्ता साधना कुशवाहा, विद्यालय संरक्षक आचार्य राममोहन मिश्र की धर्मपत्नी चन्द्रकान्ती ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया। तत्पश्चात उपस्थित अतिथि मातृशक्ति को बैज,पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रीति दुबे ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की।विद्यालय की बहनों पंखुरी शुक्ला,आकृति,सिद्धी, तेजस्विनी,मानसी,रूही,आशी, उन्नति ,गौरी, सृष्टि आदि बहनों द्वारा सप्तशक्ति के अन्तर्गत मातृशक्ति को प्रेरित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिन्हें मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि लता सिंह ने उपस्थित मातृशक्ति को सदैव जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
मुख्य वक्ता साधना कुशवाहा ने कुटुम्ब प्रबोधन के अन्तर्गत परिवार में मातृशक्ति की भूमिका पर प्रकाश डाला।
अध्यक्षा मंजू बाला ने मातृशक्ति को धैर्यवान व सहनशील बनने की प्रेरणा देते हुए बच्चों के साथ सम्वाद स्थापित करने हेतु जागरूक किया।
इस अवसर पर भारतीय संस्कृति पर आधारित आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति द्वारा सटीक उत्तर देन पर सम्मानित किया गया।
पारिवारिक व सामाजिक पृष्ठभूमि अन्तर्गत व्यावहारिकता के आधार पर सरस्वती देवी, बिटान देवी व चन्द्रकान्ती को अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया।
शिक्षिका कामिनी ने महिला सशक्तिकरण हेतु संकल्प दोहरवाया।
कार्यक्रम में लगभग 163 मातृशक्ति उपस्थित रहीं।
अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण पाल सिंह ने समस्त उपस्थित मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया।
संचालन विद्यालय की शिक्षिका कामिनी ने किया।






