शाहजहांपुर

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में छोटे-बड़े लाट साहब के जुलूस की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न।

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में छोटे-बड़े लाट साहब के जुलूस की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न।


मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

शाहजहांपुर 6 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में होली पर्व पर निकाले जाने वाले छोटे एवं बड़े लाट साहब के जुलूस को सकुशल संपन्न कराने हेतु जनपद के गणमान्य व्यक्तियों एवं लाट साहब जुलूस के आयोजकों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी जुलूस आयोजकों एवं गणमान्य व्यक्तियों से जुलूस को सकुशल संपन्न करने हेतु सुझाव एवं समस्याओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व की भांति परम्परागत ढंग से सौहार्दपूर्ण वातावरण में जुलूस सकुशल संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी गत वर्ष में जुलूस के दौरान समस्या आई हैं उन्हें दूर किया जाएगा। जुलूस में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पहले से ही पूर्ण कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जुलूस मार्गों का पहले से ही भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी।जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जुलूस के समय को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने कहा कि निकले जाने वाले सभी जुलूसों को समय से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाए। बैठक में आयोजित सड़क मरम्मत, बैरी कैटिंग एवं पेयजल सहित अन्य समस्याएं बताई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जुलूस मार्गो का पहले से ही अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं सुनिश्चित किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि सभी कार्यक्रमों एवं पर्वों को भव्यता से संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि परंपरागत ढंग से ही त्योहारों को मनाया जाए तथा कोई भी गैर परंपरागत कार्या ना किया जाए। पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से तैयार रहेगा और सभी जुलूस को अच्छे से संबंध कराया जाएगा। सभी जुलूसों को तय समय से ही संपन्न कराया जाए। इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार, एसपीआरए दीक्षा भंवरे, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार एवं अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं जुलूस आयोजक तथा शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button