जिलाधिकारी ने जिला सूचना कार्यालय एवं प्रेस क्लब का किया निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने जिला सूचना कार्यालय एवं प्रेस क्लब का किया निरीक्षण।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो)
शाहजहांपुर,5 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को टाउनहॉल स्थित जिला सूचना कार्यालय एवं प्रेस क्लब का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भवन के बेसमेंट में स्थित पार्किंग व्यवस्था, प्रेस क्लब हॉल, कार्यालय कक्षों तथा अन्य सभी हिस्सों का गहनता से जायजा लिया और व्यवस्थाओं की स्थिति का अवलोकन किया।निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने प्रेस क्लब की बैक वॉल के रंग-रोगन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा उसे किसी अन्य उपयुक्त रंग से रंगवाने हेतु निर्देशित किया, जिससे परिसर का सौंदर्यीकरण और बेहतर रूप में किया जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई, व्यवस्था और सौंदर्य पर विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिए कि निर्देशों का समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पालन सुनिश्चित किया जाए






