उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तिलहर तहसील सभागार में जनसमस्याओं का निस्तारण एवं “बाल विवाह मुक्त भारत” हेतु नागरिकों को दिलाई गई शपथ

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तिलहर तहसील सभागार में जनसमस्याओं का निस्तारण एवं “बाल विवाह मुक्त भारत” हेतु नागरिकों को दिलाई गई शपथ


मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो)


शाहजहाँपुर।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तिलहर तहसील सभागार में जनसमस्याओं का निस्तारण एवं “बाल विवाह मुक्त भारत” हेतु नागरिकों को दिलाई गई शपथ।
आज दिनांक 05 जनवरी 2026 को जिलाधिकारी जनपद शाहजहाँपुर एवं  पुलिस अधीक्षक, जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशन में तहसील तिलहर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जनसामान्य द्वारा प्रस्तुत की गई समस्त शिकायतों को गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना गया। अधिकारियों द्वारा फरियादियों को उनकी समस्याओं के निष्पक्ष, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का भरोसा दिलाया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए तथा समस्त विभागों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे आमजन को शीघ्र राहत प्रदान की जा सके। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शाहजहाँपुर, क्षेत्राधिकारी तिलहर महोदय, प्रभागीय वन अधिकारी, जनपद शाहजहाँपुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने विभागों से संबंधित शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए त्वरित निस्तारण की कार्ययोजना तैयार की।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा परिसर में उपस्थित नागरिकों को “बाल विवाह मुक्त भारत” की शपथ दिलाई गई। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इसके पूर्ण उन्मूलन हेतु प्रशासन का सहयोग करने की अपील की तथा समाज में जागरूकता फैलाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनसामान्य की समस्याओं का एक ही मंच पर समाधान सुनिश्चित करना, प्रशासन एवं आमजन के बीच विश्वास एवं संवाद को सुदृढ़ करना तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button