माघ मेला ढाईघाट के सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया मेला क्षेत्र मार्ग का निरीक्षण

माघ मेला ढाईघाट के सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया मेला क्षेत्र मार्ग का निरीक्षण
ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता
शाहजहांपुर – पौष पूर्णिमा से माघ मेला ढाईघाट के शुभारंभ के चलते आज दिनांक 03.01.2025 को जनपद फर्रूखाबाद के थाना शमसाबाद क्षेत्रान्तर्गत आयोजित होने वाले माघ मेला ढाईघाट के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीक्षा भांवरें अरूण ने थाना मिर्जापुर पुलिस के साथ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा मेला में आने-जाने वाले मार्गों, प्रमुख चौराहों एवं संभावित भीड़-भाड़ वाले स्थानों का अवलोकन किया गया, श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम, सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आवश्यकतानुसार पुलिस बल की तैनाती के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस दौरान क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अजय कुमार राय, थाना प्रभारी मिर्जापुर सोनी शुक्ला मौजूद रहे






