उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

अटल ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तनावमुक्त कार्यशैली पर गोष्ठी का हुआ आयोजन 

600 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डीएम ने 100 से अधिक प्रेरणादायी पुस्तकें वितरित की 

अटल ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तनावमुक्त कार्यशैली पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता

600 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डीएम ने 100 से अधिक प्रेरणादायी पुस्तकें वितरित की

शाहजहांपुर -30 दिसम्बर

जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में “तनाव से मुक्त रहकर प्रभावी ढंग से कार्य कैसे करें” विषय पर एक विचार-विमर्श गोष्ठी का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में किया गया। गोष्ठी में जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, लेखपाल एवं पंचायत सचिव सहित लगभग 600 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लगभग 100 प्रकार की प्रेरणादायी पुस्तकें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भेंट की गईं।जिलाधिकारी ने कहा कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य घर-परिवार और कार्य के बीच संतुलन बनाते हुए तनावमुक्त और प्रसन्नचित्त होकर कार्य करना है। उन्होंने मोटिवेशनल प्रसंगों एवं संघर्षपूर्ण जीवन कथाओं के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेहनत से कार्य करें, स्वयं को अनावश्यक जोखिम में न डालें, क्योंकि छोटे-छोटे कार्यों से ही पहचान बनती है।उन्होंने विस्तार से बताया कि तनावमुक्त रहकर कार्य करने के साथ-साथ परिवार और बच्चों के प्रति भी जिम्मेदारी निभाना आवश्यक है। वर्तमान समय में जीवन की गति तेज हो गई है, ऐसे में तनाव को समझना और उससे निपटना अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि पुस्तकें खरीदने से अधिक महत्वपूर्ण उन्हें पढ़ना और जीवन में उतारना है। कार्य के साथ-साथ स्वयं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखना भी जरूरी है।उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए आमजन की सहायता करने का आह्वान किया, ताकि लोग उन्हें सकारात्मक रूप में याद रखें। भावनात्मक जुड़ाव बनाए रखने, दिमागी व्यायाम करने तथा कार्यों में तकनीक का अधिकाधिक प्रयोग करने पर भी उन्होंने जोर दिया।जिलाधिकारी ने बताया कि जनवरी, फरवरी एवं मार्च माह के कार्य मूल्यांकन के आधार पर प्रत्येक तहसील से तीन-तीन लेखपाल एवं पंचायत सचिवों को पुरस्कृत किया जाएगा। अंत में जिलाधिकारी ने सभी के समन्वित प्रयासों से जनपद की बेहतर रैंकिंग के लिए सभी को बधाई देते हुए इसी प्रकार आगे भी कार्य करते रहने का आह्वान किया।गोष्ठी के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने भी अपने अनुभव साझा किए और उपस्थित अधिकारियों को प्रेरित किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button