मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं से अभद्रता करने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं से अभद्रता करने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता
जलालाबाद -मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जलालाबाद पुलिस ने राह चलती महिलाओं से अभद्रता करने वाले एक मनचले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जलालाबाद थाना क्षेत्र के धियरा रोड पर आरोपी महिलाओं और किशोरियों पर अश्लील टिप्पणियां कर उन्हें परेशान कर रहा था।पुलिस के अनुसार, बरेली जोन के पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति 5.0 कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन को सशक्त बनाना है।जलालाबाद क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि धियरा रोड पर एक ईंट-भट्ठे के पास एक युवक आने-जाने वाली महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ लिया।पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम रहीश (25) पुत्र हसरत अली उर्फ हस्सू, निवासी ग्राम कमलापुर, थाना पचदेवरा, जनपद हरदोई बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मिशन शक्ति अभियान के तहत ऐसे तत्वों पर लगातार नजर रखी जा रही है।






