मां गायत्री की साधना से होती है लौकिक और अलौकिक सुखों की प्राप्ति : राकेश चंद्र गुप्ता

मां गायत्री की साधना से होती है लौकिक और अलौकिक सुखों की प्राप्ति : राकेश चंद्र गुप्ता
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
गायत्री चेतना केंद्र पर मासिक दीप यज्ञ कार्यक्रम संपन्न
पुवायां,शाहजहांपुर।गायत्री परिवार का मासिक दीप यज्ञ कार्यक्रम स्थानीय गायत्री चेतना केंद्र पर संपन्न हुआ।आश्रम से जुड़ी साधक और भाजपा नगर अध्यक्ष (महिला मोर्चा )आभा गुप्ता ने बताया कि गायत्री परिवार के मुख्यालय के निर्देशानुसार दीपयज्ञ कार्यक्रम प्रत्येक मास की पूर्णिमा को आयोजित किया जाता है।दीपयज्ञ कार्यक्रम में जिस भी साधक का जन्म दिवस पड़ता है उसका कार्यक्रम भी दीप यज्ञ कार्यक्रम में धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार आश्रम से जुड़ी साधक प्रीति गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया।आश्रम से जुड़े सड़क राकेश चंद्र गुप्ता और प्रमोद चंद्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि मां गायत्री आदिशक्ति हैं उनकी आराधना करने से समस्त लौकिक और पारलौकिक सुखों की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही गायत्री चेतना केंद्र पर शिवालय का भी निर्माण कराया जाएगा जिसमें आदिशक्ति मां गायत्री और भगवान भोलेनाथ विराजमान होंगे। प्रत्येक माह होने वाले कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में दीपक कार्यक्रम और आरती के उपरांत भोजन प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर प्रभारी प्रमोद चंद्रगुप्त राकेश चंद्र गुप्ता, डॉ प्रदीप कटियार,आभा गुप्ता ,मीना गुप्ता, एकता दिलीप भारद्वाज, प्रमोद राठौर कमलेश गुप्ता, रामवीर, ज्ञान देवी , डॉ प्रदीप वैरागी आदि उपस्थित रहे।






