खुटार रोड पर चला रातभर अभियान चार ओवरलोड ट्रक सीज।

खुटार रोड पर चला रातभर अभियान चार ओवरलोड ट्रक सीज।

एडीएम एआरटीओ की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर। अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार की रात खुटार रोड पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। सिंधौली से खुटार तक चले सघन चेकिंग अभियान में प्रशासनिक टीम पूरी रात सड़कों पर सक्रिय रही। इस दौरान चार ओवरलोड ट्रक पकड़े गए। जिन्हें तत्काल सीज कर थाना खुटार में खड़ा करा दिया गया। जानकारी के मुताबिक यह ट्रक अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर ओवरलोडिंग के साथ परिवहन कर रहे थे। प्रशासन ने मौके पर ही परिवहन एवं माइनिंग अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई करते हुए चालान काटा। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब खनन और परिवहन से जुड़े नियमों में किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी। देर रात चले इस अभियान में एडीएम एफ.आर. अरविंद कुमार, एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे, सीओ पुवायां, एआरटीओ, जिला खनन अधिकारी सहित कई विभागों की संयुक्त टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने न सिर्फ वाहनों की जांच की, बल्कि मौके पर पूरे संचालन की बारीकी से निगरानी भी की। अभियान की खबर फैलते ही खनन माफिया में हड़कंप मच गया वहीं नियमों का पालन करने वाले वाहन चालक इस कार्रवाई को राहत की तरह देख रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध खनन पर कड़ी नजर रहेगी और भविष्य में भी ऐसे संयुक्त अभियान लगातार जारी रहेंगे।






