वृद्ध मां का हाथ पकड़ कर बोले एडीएम,बेटे की याद आए तो मुझे याद करिएगा मैं चलाऊंगा

वृद्ध मां का हाथ पकड़ कर बोले एडीएम,बेटे की याद आए तो मुझे याद करिएगा मैं चलाऊंगा


मातृभूमि की पुकार ( धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अरविंद कुमार अपनी पत्नी सौम्या कुमार के साथ विनोबा भावे वृद्धाश्रम, वनतारा पहुँचे। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ADM ने वृद्धजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
#भावुक हुए एडीएम ,बोले अगर कभी बेटे की याद आए तो मुझे याद करिएगा
उनकी यह बात सुनकर वृद्धजनों की आंखें भर आईं और माहौल भावुक हो गया।
इस दौरान अरविंद कुमार व उनकी पत्नी सौम्या द्वारा वृद्धजनों को फल, वस्त्र और आवश्यक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के पश्चात वे वृद्धजनों के साथ बैठकर भोजन परोसा और उनके साथ भोजन भी किया।
वृद्धाश्रम में उपस्थित सभी लोगों ने ADM दंपत्ति के सेवा भाव और आत्मीयता की सराहना की। ऐसा प्रतीत हुआ मानो वृद्धजन वर्षों बाद अपने परिवार से मिले हों। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश भैया अध्यक्ष, वनतारा आश्रम बहन विमला सचिव, वनतारा आश्रम , रमेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी,दिनेश कुमार मिश्रा, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल, सेशन कोर्ट डॉ. विनय कुमार सक्सेना, डीपीओ, नमामि गंगे अमित, सुलह अधिकारी कमलेश, ब्रह्मदेव सुश्री नेहा यादव, मातृत्व वेलफेयर सोसाइटी सुश्री रागिनी, श्री प्रभाकर, शाहजहांपुर शहर में ADM अरविंद कुमार द्वारा किया गया यह मानवीय प्रयास समाज को बुजुर्गों के प्रति संवेदनशील होने का संदेश देता है। उनके इस कदम की हर ओर प्रशंसा हो रही है।




