बैंक ऑफ बडौदा द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ती करण अभियान के अंतर्गत एक वृहद जागरूकता एवं लाभ वितरण शिविर का आयोजन।

बैंक ऑफ बडौदा द्वारा वित्तीय समावेशन संतृप्ती करण अभियान के अंतर्गत एक वृहद जागरूकता एवं लाभ वितरण शिविर का आयोजन।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
पुवायां।शाहजहांपुर 20,सितम्बर,2025 को बैंक ऑफ बडौदा शाहजहांपुर द्वारा संतृप्ती करण अभियान के अंतर्गत एक वृहद जागरूकता एवं लाभ वितरण शिविर का आयोजन पुवायां क्षेत्र में किया गया।इस कैंप का उद्देश्य आम जनता को भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी देना एवं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ एवं Re-KYC की जानकरी प्रदान करना था।इस अवसर पर लगभग 350 लोगों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृत बीमा दावों की राशि चेक के माध्यम से वितरित की गई।कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक, बरेली अंचल प्रतीक अग्निहोत्री एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) अरविंद कुमार ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने योजनाओं के उद्देश्य और लाभों पर प्रकाश डालते हुए जनता से इनका अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।क्षेत्रीय प्रमुख दीपक कुमार एवं उप क्षेत्रीय प्रमुख राहुल प्रताप सिंह तोमर ने संतृप्तीकरण अभियान की रूपरेखा को विस्तार से समझाया और लोगों से इसमें भाग लेकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने का आग्रह किया।कार्यक्रम का आयोजन जनजागरूकता और लाभ वितरण के दृष्टिकोण से अत्यंत सफल रहा और उपस्थित जनसमूह ने योजनाओं में रुचि लेकर बैंक ऑफ बडौदा के प्रयासों को सराहा।वित्तीय समावेशन संतृप्तिकरण अभियान के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक।
प्रतीक अग्निहोत्री, रीजनल मैनेजर दीपक कुमार , LDM राधा रमन तिवारी जी और बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर एवं अन्य स्टाफ के साथ Formal financial services के बारे में हर परिवार और व्यक्ति के पास बैंक खाता, बीमा सुविधा, पेंशन योजना, क्रेडिट, डिजिटल भुगतान व्यवस्था, जनधन खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना , किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन आदि सरकार चलाए जा रहे सभी वित्तीय सेवाओं और योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे का विस्तार पूर्वक लोगों को बताया गया। साथ ही लाभार्थी व अच्छा कार्य करने वाले बैंक स्टॉफ को पुरस्कृत किया गया।




