मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय बालगृह/शिशु गृह का किया निरीक्षण।

मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय बालगृह/शिशु गृह का किया निरीक्षण।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
शाहजहांपुर- मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह ने
राजकीय बाल गृह/शिशु गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने नव-निर्मित मल्टी-पर्पस हॉल में सीलन, अधूरी जाली और पेंट कार्य जैसी कमियों पर कार्यदायी संस्था को तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए ,बच्चों के कक्षों की स्वच्छता और सीलन को दुरुस्त कराने पर बल दिया गया, साथ ही भोजन सामग्री की गुणवत्ता, सुरक्षित भंडारण और एक्सपायरी की जाँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । परिसर की सफाई, खेल मैदान की देखभाल और नालियों पर एंटी-लार्वा छिड़काव की व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण का उद्देश्य बच्चों को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण उपलब्ध कराना है।