जलालाबाद विकास खंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का हुआ वितरण।

जलालाबाद विकास खंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री का हुआ वितरण।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
जलालाबाद -ब्लाक प्रमुख पति अमित सिंह एवं राकेश सिंह बहुगुणा द्वारा भारतीय बजरंग दल की अपील पर किया भोजन पैकेट और पानी का वितरण,मुनिराज सिंह ने की थी जन प्रतिनिधियों से बाढ सामग्री वितरित करने की अपील
। जलालाबाद ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आज भोजन पैकेट और पानी की बोतलों का वितरण किया गया। इस राहत कार्य में ब्लॉक प्रमुख के पति अमित सिंह और राकेश कुमार सिंह बहुगुणा का सक्रिय सहयोग रहा। भारतीय बजरंग दल के जिला संयोजक मुनिराज सिंह और उनके कार्यकर्ता कई दिनों से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित कर रहे हैं, जिससे प्रभावित परिवारों को काफी सहारा मिला है।
मुनिराज सिंह ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई थी, और उन्होंने कहा था कि वितरण में पूरा सहयोग करेंगे। आज के वितरण कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पति अमित सिंह ने कहा कि बाढ़ पीड़ित क्षेत्र की जनता को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के अलावा, क्षेत्रीय अन्य जरूरतों और नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से बात करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावितों को जल्द से जल्द सभी आवश्यक सहायता मिलेगी।
इस दौरान राघवेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, विपिन सिंह साथ में मौजूद रहे।