शाहजहांपुर

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दस नवचयनित आईटीआई अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

 

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 10 नवचयनित आईटीआई अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)

शाहजहांपुर, 7 सितंबर।माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न व्यवसायों के लिए नवचयनित कुल 1,510 अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, माननीय एमएलसी डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता, जलालाबाद विधायक श्री हरि प्रकाश वर्मा, पूवायां विधायक चेतराम, तिलहर, सलोना विधायक।


कुशवाहा, महानगर अध्यक्ष श्रीमती शिल्पी गुप्ता एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार, शाहजहांपुर में देखा गया।इसी क्रम में, रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्सुरेश कुमार खन्ना ने 10 नवचयनित आईटीआई अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उनके सपनों को साकार कर रही है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि युवाओं को बिना किसी भेदभाव के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार दिया जा रहा है। पूरी प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शिता और शुचिता के साथ सम्पन्न हो रही है।वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री ने चयनित अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि वे अपने कर्तव्यों को ईमानदारी, मेहनत और प्रतिबद्धता के साथ निभाएं। सफलता प्राप्त करने के लिए यह अनिवार्य है।इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त निदेशक श्री आर. आर. यादव, प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

__________

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button