बुखार से पीड़ित दो भाइयों की मौत बाद स्वास्थ्य विभाग की टूटी नींद कर्मचारियों ने कैंप लगा कर किया दवा वितरण।

बुखार से पीड़ित दो भाइयों की मौत बाद स्वास्थ्य विभाग की टूटी नींद कर्मचारियों ने कैंप लगा कर किया दवा वितरण।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
मिर्जापुर।बुखार से पीड़ित दो भाइयों की मौत की खबर छापने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप टूटी नींद,गांव में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कैंप लगा कर किया दवा वितरण।
विदित हो कि क्षेत्र के गांव कुनिया नौआबाद निवासी शिवनाथ के दो जवान बेटे अरविंद और ओमप्रताप की महज आठ घंटे के अंतराल से बुखार आने के कारण मौत हो गई थी।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की आंखे खुली और गांव में कैंप लगा कर दवा का वितरण किया।प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर आदेश रस्तोगी ने बताया कि इस दौरान मेडिकल टीम ने 226 लोगों में विभिन्न बीमारियों की दवा वितरित करने के साथ ही 120 लोगों की टायफाइड,मलेरिया,डेंगू आदि की जांच भी की गई जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया। स्वास्थ्य टीम में डाक्टर गौरव यादव,संजय कुमार,कोमल,शिवम,सचिन,आशीष आदि लोग मौजूद रहे।