शाहजहांपुर

विश्व स्तन–पान सप्ताह के आरम्भ पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाहजहांपुर में बरेली मोड स्थित एक संस्थान में स्तन पान जागरूकता अभियान के तहत एक विचार गोष्ठी।

विश्व स्तन–पान सप्ताह के आरम्भ पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाहजहांपुर में बरेली मोड स्थित एक संस्थान में स्तन पान जागरूकता अभियान के तहत एक विचार गोष्ठी।


मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)

शाहजहांपुर।विश्व स्तन–पान सप्ताह के आरम्भ पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाहजहांपुर में बरेली मोड स्थित एक संस्थान में स्तन पान जागरूकता अभियान के तहत एक विचार गोष्ठी आयोजित की जिसमें उपस्थित महिलाओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए इसके उपरांत रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ विजय जौहरी ने बताया स्तन पान पर रेड क्रॉस सोसाइटी की भूमिका मां और शिशु के स्वास्थ एवं पोषण को उपलब्ध कराने मै सहयोगी भूमिका का निर्वाह करती है और स्तन पान को बढ़ावा देने में आपात कालीन मै असहाय अनाथ शिशु एवं विधवा गर्भवती को स्वास्थ एवं पोषण की के लिए सहयोग रहता है इसके क्रम में डॉ जौहरी ने जानकारी देते हुए बताया अब दूध दान बैंक खोले जा रहे है जैसे ऑस्ट्रेलियाई रेड क्रॉस लाइफब्लड दूध दान कार्यक्रम चलाया जाता है जिसका लाभ मां के दूध से वंचित शिशुओं को मिलता है भारत मै एशिया का पहला दूध बेंक 1998 मै सायन हॉस्पिटल मुंबई में और 2017 मै वात्सल्य–मातृ अमृत कोष नामक दूध बैंक लेडी हाइडिंग मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया गया हमारे देश का इतिहास पन्ना धाय की प्रेरणा का प्रमाण है वर्तमान समय में असहाय अनाथ शिशु को दूध उपलब्ध कराने के लिए धाय मां की भूमिका का निर्वाह करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है जिसके लिए रेड क्रॉस प्रयासरत है गोष्ठी में श्रीमती नीति,सिखा,संगीता,मीरा, शुभा,पूनम, सीमा एवं रेड क्रॉस के कार्यकर्ता आदि उपस्थि थे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button