शाहजहांपुर

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान।


मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)

नगर पालिका प्रशासन ने बरेली रोड और खंडहर मंडी समिति रोड पर रोड पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमणकारियों को दी सख्त चेतावनी
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से जलालाबाद में अतिक्रमण शिकायत जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के संज्ञान में आई थी जिस पर संज्ञान लेकर उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार को 16 जुलाई को जलालाबाद दौरे पर भेजा था,अपर जिलाधिकारी ने यहां आकर बरेली रोड का मौका मुआयना भी किया था उसके बाद तहसील सभागार में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 22 जुलाई से नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत करने की मुनादी नगर में करवाई गई थी आज उसी क्रम में
अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी प्रभात रॉय, क्षेत्राधिकारी पुलिस अजय रॉय, प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद राजीव सिंह, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी एच.एन. उपाध्याय, अतिक्रमण प्रभारी नितिन शर्मा और सैकड़ों कर्मचारियों की टीम ने खंडहर रोड और बरेली रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
इस अभियान के दौरान सड़कों पर अवैध रूप से बने निर्माणों, दुकानों के बाहर रखे सामान और सड़क किनारे कब्जे को हटाया गया। प्रशासन ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण को ध्वस्त किया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि यह अभियान शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त करने के लिए चलाया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एच.एन. उपाध्याय ने बताया कि सड़कों पर अतिक्रमण के कारण आवागमन में बाधा और जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिसे दूर करने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रभात राय ने
नगर वासियों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण न करें और शहर की व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button