मनोरंजनशाहजहांपुर

एडीएम की पत्नी ने जन्मदिन पर पार्क में केक काट कर लगाया पौधा।

एडीएम की पत्नी ने जन्मदिन पर पार्क में केक काट कर लगाया पौधा।


मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)


शाहजहांपुर। अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार की पत्नी सौम्या ने अपनी जन्मदिन न्यू सिटी ककरा स्थित जैव-विविधता पार्क में संचालित ‘उपहार उपवन योजना’ के अन्तर्गत पौधा रोपित कर केक काटकर मनाया। परिवारजनों के अतिरिक्त नगर निगम से नगर आयुक्त, महाप्रबंधक जल/उद्यान प्रभारी, पार्षद शिवओम सक्सेना ने प्रतिभाग किया गया। श्रीमती सौम्या ने अपने जन्मदिन के अवसर पर महानगर को हरियाली उपहार देने के उद्देश्य से जैव विविधता पार्क में संचालित ‘उपहार उपवन योजना‘ के अन्तर्गत निर्धारित शुल्क रुपये 5,100 की धनराशि देकर अपने पति अरविन्द कुमार (अपर जिलाधिकारी वि०ध्रा०), अपने अन्य परिवारजनो तथा नगर निगम से नगर आयुक्त डॉ० विपिन कुमार मिश्र, महाप्रबधंक जल/उद्यान प्रभारी विजय नारायण मौर्य व पार्क कमेटी के सदस्य पार्षद शिवओम सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति में आम के पौधे को रोपित कर व कार्यक्रम स्थल पर ही केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि का उपयोग पार्क के उचित रख रखाव तथा सुरक्षा के लिये किया जाता है। इससे एक ओर आपका नगर स्वच्छ वातावरण व हरियाली की ओर विकसित होगा, तो वहीं दूसरी ओर आने वाली पीढियों के लिये रोपित किया गया पौधा एक यादगार पल भी साबित होगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी के प्रियजन व उद्यान लिपिक अमरदीप, पार्क के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button