एडीएम ने अवैध संचालित अल्ट्रासाउंड किया सील छापामार कार्यवाही से मचा हड़कंप अन्य निजी अस्पताल संचालक बंद कर भागे।

एडीएम ने अवैध संचालित अल्ट्रासाउंड किया सील छापामार कार्यवाही से मचा हड़कंप अन्य निजी अस्पताल संचालक बंद कर भागे।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
तिलहर -अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वित्त अरविंद कुमार ने नगर में अवैध रूप से संचालित लाइफ केयरअल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारकर सील कर दिया । छापा मारी की भनक लगते ही अन्य कई निजी अस्पतालों के संचालक अपने अस्पताल बंद कर भाग गए ।
एडीएम अरविन्द कुमार शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे सीएचसी के ठीक संचालित लाइफ केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जा धमके । अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापा मारने के दौरान यहां रेडियोलॉजिस्ट नदारद मिला । जबकि मौजूद स्टाफ अल्ट्रासाउंड लाइसेंस से संबंधित कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सका । एडीएम एफआर ने बताया कि जांच के दौरान ही अल्ट्रासाउंड कर रहा तकनीकी सहायक भी मौके से फरार हो गया । जिसके चलते एडीएम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करबा दिया।
उन्होंने बताया कि बिना लाइसेंस अवैध ढंग से उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित किए जाने की शिकायत के मद्देनजर उन्होंने कार्यवाही की है । उन्होंने शीघ्र ही अन्य अवैध संचालित प्रतिष्ठानों पर भी इसी तरह की कार्यवाही किए जाने के संकेत दिए हैं ।
इस दौरान सीएमओ , नायब तहसीलदार मनु माथुर , चिकित्साधीक्षक डॉ ओमेंद्र राठौर , पवन यादव आदि स्टाफ मौजूद रहा । छापामारी के दौरान बाहर तमाशबीनों की भारी भीड़ लगी रही ।