शाहजहांपुर
राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान‘‘ से सम्बन्धी मीटिंग का आयोजन।

राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान‘‘ से सम्बन्धी मीटिंग का आयोजन।

मातृभूमि की पुकार संवाददाता
शाहजहांपुर, गुरूवार को माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर विष्णु कुमार शर्मा की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में ‘‘राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान‘‘ से सम्बन्धी मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित हुये। मीटिंग के आयोजन का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों को चिन्हित कर अधिकाधिक संख्या में मीडियेशन सेंटर में भेज कर उक्त अभियान के तहत उनका निस्तारण कराना है। जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली तथा मीडियेशन एवं कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी, सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली के तत्वावधान में सम्पूर्ण राष्ट्र में दिनांक 01 जुलाई, 2025 से 30 सितम्बर, 2025 तक राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। उनके द्वारा मीटिंग में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु न्यायालयों में लम्बित मीडियेशन से सम्बन्धित मामलों को चिन्हित कर मीडियेशन सेंटर भेजना सुनिश्चित करें, जिससे अधिकाधिक संख्या में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत मामलों का निस्तारण कराया जा सके तथा अभियान को सफल बनाया जा सके।




