विद्यालय मर्ज किए जाने के विरोध में उतरे अभिभावक और बच्चे

विद्यालय मर्ज किए जाने के विरोध में उतरे अभिभावक और बच्चे।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
पुवायां ,शाहजहांपुर। ग्राम पंचायत महुआ पाठक के ग्राम बलरामपुर में स्कूल का मर्जर किए जाने के विरुद्ध ग्रामवासी आज विद्यालय में एकत्र हुए। सभी अभिभावकों ने कहा कि कक्षा 1 और 2 के बच्चे यातायात से भरी सड़क पर चलके महुआपाठक कैसे जा पाएंगे ? हम सभी कमजोर आय वर्ग के लोग है । अपने काम के लिए सुबह घर से निकल जाते है । एकतरफ नेताओं और अधिकारियों के बच्चों को शिक्षा के लिए सभी सुविधाएं प्राप्त है और दूसरी ओर गांव-गरीब के बच्चे शिक्षा से वंचित किए जा रहे है ।गांव के युवाओं ने कहा कि संविधान की धारा 21 ए के अनुसार बच्चों को उनके घर से 1 किमी के दायरे में शिक्षा की सुविधा दी जाए ।एकत्रित ग्रामवासियों में रविंद्र सिंह, पूनम देवी, राधा देवी, सरोजिनी देवी, अजीत, महिपाल, सुनीता देवी, सुमन देवी, राधेश्याम, वीर सिंह, गया सिंह अतेंद्र सिंह, कैलाशा देवी, अनीता देवी, राकेश, रमेश, डिप्टी सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अनुज, राजाराम, साहब सिंह आदि थे