जिलाधिकारी की पहल पर 25 एकड़ भूमि कब्ज़ा मुक्त, अब बनेगा सहजन वन।

जिलाधिकारी की पहल पर 25 एकड़ भूमि कब्ज़ा मुक्त, अब बनेगा सहजन वन।

मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहाँपुर, 11 जुलाई। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। विकासखंड भावलखेड़ा के ग्राम तुर्की में सहजन वन की स्थापना हेतु चिन्हित 25 एकड़ भूमि का जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। वर्षों से अवैध कब्जे में रही इस भूमि को मुक्त कराकर अब उसे हरियाली से संवारने की योजना तेजी से आगे बढ़ रही है।इस अभियान के तहत 18 जुलाई को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मनरेगा, उद्यान विभाग, ग्राम पंचायत तथा ग्राम विकास विभाग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है। वृक्षारोपण के इस महाअभियान में करीब ढाई सौ स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे, जो अपने हाथों से पौधारोपण कर प्रकृति संरक्षण में योगदान देंगे।भूमि को छह खंडों में विभाजित कर योजनाबद्ध ढंग से हरियाली बढ़ाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि वृक्षों की नियमित देखभाल के लिए मनरेगा के अंतर्गत एक वर्ष के लिए केयरटेकर की नियुक्ति की जाए। साथ ही उन्होंने सहजन वन का प्रवेश द्वार (गेट) निर्माण कराने और पौधों की सुरक्षा हेतु तारवाड़ लगाने के निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा, “प्रकृति की सेवा ही जनसेवा है, और यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित विरासत साबित होगा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, खंड विकास अधिकारी भावलखेड़ा अभिषेक अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




