फर्रुखाबाद में दो नए उपकेंद्र, 33 ट्रांसफार्मर और 5 फीडर की मिली मंजूरी,कायमगंज केंद्र पर 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर जल्द लगाने का दिया आश्वासन।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
संजीव कुमार प्रजापति
फर्रुखाबाद में दो नए उपकेंद्र, 33 ट्रांसफार्मर और 5 फीडर की मिली मंजूरी,कायमगंज केंद्र पर 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर जल्द लगाने का दिया आश्वासन ।
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक नितेश कुमार ने फर्रुखाबाद में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के जनप्रतिनिधियों और डीएम ने हिस्सा लिया।सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने शहर में हाई टेंशन लाइनों पर उच्च गुणवत्ता के इंसुलेटर लगाने की मांग रखी। सांसद मुकेश राजपूत ने 181 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्ति का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इससे मरम्मत कार्य और फॉल्ट की समस्या बढ़ गई है।
सांसद ने आउटसोर्सिंग संस्था द्वारा पुराने कर्मियों की जगह नए लोगों की भर्ती पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में सुधार की मांग की। कायमगंज विधायक डॉ. सुरभि ने नगर क्षेत्र में नए उपकेंद्र की मांग की। प्रबंध निदेशक ने कायमगंज केंद्र पर 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर जल्द लगाने का आश्वासन दिया।
जल्द भेजा जाएगा बजट प्रबंध निदेशक ने सदर विधायक को शुभ समाचार देते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में दो नए उपकेंद्र, 33 नए ट्रांसफार्मर और पांच नए फीडर की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट जल्द भेजा जाएगा, जिससे शहर की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।