कायमगंज- फर्रुखाबाद के निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान विवाद हुआ, आरोप है कि नर्स ने बिना बेहोशी के लगाए टांके, डॉक्टर और स्टाफ ने की मारपीट; पुलिस जांच शुरू।

ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद
संजीव कुमार प्रजापति
कायमगंज- फर्रुखाबाद के निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान विवाद हुआ, आरोप है कि नर्स ने बिना बेहोशी के लगाए टांके, डॉक्टर और स्टाफ ने की मारपीट; पुलिस जांच शुरू।
कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग स्थित कृष्णा अस्पताल में सोमवार देर रात एक प्रसूता के इलाज को लेकर विवाद हुआ। बगिया सोहनलाल निवासी सोनू कौशल ने अपनी पत्नी को प्रसव के लिए भर्ती कराया था। प्रसूता ने एक पुत्री को जन्म दिया।परिजनों का आरोप है कि नर्स ने प्रसूता को बिना बेहोश किए टांके लगा दिए। इससे मरीज की स्थिति बिगड़ गई। प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। परिजनों ने डॉक्टर को बुलाया।डॉक्टर ने परिजनों से अभद्र व्यवहार किया। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने मरीज के देवर अतुल कौशल की पत्नी का गला दबाया और थप्पड़ मारे। इसके बाद स्टाफ ने मारपीट शुरू कर दी।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रसूता के पति ने पुलिस को तहरीर दी है। कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह के अनुसार पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।