48 घंटे में पूरा गांव साफ करो वरना वेतन से कराएंगे सफाई : एडीएम*

48 घंटे में पूरा गांव साफ करो वरना वेतन से कराएंगे सफाई : एडीएम
करनपुर पड़री पहुंचे अपर जिलाधिकारी, सफाई कर्मी को लगाई फटकार
विद्यालय, पंचायत भवन व शौचालयों का भी किया निरीक्षण
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार सुबह अपर जिलाधिकारी (वि/रा) करनपुर पड़री गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने गांव में गंदगी और सफाई कर्मी की लापरवाही की शिकायत की। इस पर एडीएम भड़क उठे और मौके पर बुलाए गए सफाई कर्मी को जमकर फटकार लगाई। एडीएम ने सख्त लहजे में कहा जिस गांव की सफाई के लिए तुम्हें वेतन मिल रहा है,अगर 48 घंटे में गांव चमकता नहीं दिखा तो पूरी सैलरी की वसूली कराकर सफाई कराई जाएगी। उन्होंने पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय और सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। शौचालय की साफ-सफाई पर भी जताई नाराजगी। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय में गंदगी देख एडीएम ने प्रधान को निर्देश दिए कि साफ-सफाई की जिम्मेदारी तय करें। उन्होंने कहा कि केयरटेकर की जिम्मेदारी तय की जाए और शौचालय सुबह 5 बजे से 10 बजे और शाम 4 बजे से 8 बजे तक खुला रहना चाहिए। किसी भी हाल में शौचालय के गेट पर ताला न मिले। इस दौरान गांव के प्रधान, ग्राम सचिव, डीसी एसबीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने प्रशासनिक सक्रियता की सराहना करते हुए जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई।