जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शहीद उद्यान समिति की बैठक।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शहीद उद्यान समिति की बैठक।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर, 4 जुलाई। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शहीद उद्यान समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में तीनों सामुदायिक केंद्रों एवं गांधी भवन प्रेक्षागृह के जीर्णोद्धार के पश्चात उसकी कार्य संचालन व्यवस्था, शहीद उद्यान परिसर में समय-समय पर मेलों व उत्सवों के आयोजन तथा शहीद उद्यान को और अधिक जनोपयोगी एवं आकर्षक बनाए जाने हेतु समिति के सदस्यों के सुझावों पर विचार-विमर्श किया गया।बैठक में तीनों सामुदायिक केंद्रों को व्यक्तिगत स्तर पर संचालित किए जाने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई।शहीद उद्यान में कार्यरत कार्मिकों के मानदेय में साढ़े सात प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से वृद्धि किए जाने का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।इसके अतिरिक्त, प्रत्येक शनिवार एवं रविवार की शाम को शहीद उद्यान में म्यूजिकल कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।