अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने तिलहर के गांव सरेली का औचक निरीक्षण किया।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने तिलहर के गांव सरेली का औचक निरीक्षण किया।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रभारी जिला पंचायत अधिकारी अरविन्द कुमार ने विकास खण्ड तिलहर की ग्राम पंचायत सरेली का औचक निरीक्षण किया जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा एस०एल०डब्लू०एम० के अन्र्तगत कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में निर्मित आर०आर०सी० पर विशेष ध्यान देते हुए, ग्रामवासियो को एडीएम द्वारा जागरुक किया गया। ग्रामवासियो कों अपना कूडा अपनी जिम्मेदारी की भावना के साथ अपने घर का कूडा ई-रिक्शा में डालने के लिए जागरुक किया गया साथ ही ग्रामवासियों कों स्वच्छता शुल्क जोकि 50रु प्रतिघर है के वारे में अवगत कराया तथा साथ ही मौके पर 50रु स्वच्छता शुल्क की रसीद भी कटवाई। इसके पश्चात अपर जिलाधिकारी द्वारा पंचायत भवन एंव सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायक से फैमली आई०डी० के वारे में समीक्षा की तथा मौके पर पंचायत सहायक से एक फैमली आई०डी० भी बनवाई। सामुदायिक शौचालय में कार्यरत केयर टेकर श्रीमती पुष्पा देवी के कार्य से प्रसन्न हो कर उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानीत किया। ग्रामवासी राजवीर, राजपाल, कडेर व श्रीमती मीना देवी ने मौके पर स्वच्छता शुल्क की रसीद कटवाई थी उन्हे भी पंचायत घर में बुलाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड के समस्त सचिव, जिला समन्वयक खण्ड प्रेरक, ग्राम प्रधान व ग्रामवासी उपस्थित रहे।