रानू परमार्थी को योगा स्पेशलिस्ट नियुक्त किए जाने पर अभिनंदन।

रानू परमार्थी को योगा स्पेशलिस्ट नियुक्त किए जाने पर अभिनंदन।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर।अखंड प्रताप शर्मा उर्फ रानू परमार्थी को योगा स्पेशलिस्ट की नियुक्ति मिलने पर राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. यशवंत मैथिल ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर और मिष्ठान खिलाकर और अभिनन्दन कर हर्ष व्यक्त किया। डॉ यशवंत मैथिल ने बताया कि अखंड प्रताप शर्मा जो की रानू परमार्थी के नाम से विख्यात है। वास्तव में वह एक नेक दिल और परमार्थी इंसान है। जिन्होंने योग के माध्यम से अभी तक जन-जन को जगा कर स्वस्थ मन और विचारों के साथ ही शरीर को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग व्यायाम कराते हैं। उनकी ख्यात दिन व दिन चारों ओर सूर्य की भांति फैलती जा रहे ।हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं ।वे विश्व कीर्तिमान स्थापित करते रहें।बता दें की 2 दिन पूर्व पंडित राम प्रसाद बिस्मिल मेडिकल कॉलेज में अखंड प्रताप शर्मा उर्फ रानू परमार्थी को योगा स्पेशलिस्ट के पद पर जिला प्रशासन की ओर से नियुक्ति मिली है।इस अवसर पर रामेश्वर दयाल, राधेश्याम, राम शर्मा और श्याम शर्मा आदि उपस्थित रहे।