जिलाधिकारी की पहल से शाहजहांपुर बनने जा रहा बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित मॉडल शहर।

जिलाधिकारी की पहल से शाहजहांपुर बनने जा रहा बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित मॉडल शहर।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
जिलाधिकारी ने बैठक में आमजन से सुझाव लेकर किया खाखा तैयार।
शाहजहांपुर – शहीदों की नगरी शाहजहांपुर आने वाले समय में इंटरनेशनल लेवल का स्विमिंग पूल और आधुनिक कबड्डी मैदान रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए क्रिमेटोरियम ,नदियों को स्वच्छ रखने के लिए पुलों पर नेट्स लगाने की योजना, अधिकारियों की कॉलोनी का आधुनिक स्वरूप, दो निजी कंपनियों के मल्टीप्लेक्स मांल ,सामुदायिक सुविधाएं निर्माणाधीन, करीब 10 रोड,, बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टैंड, सर्किट हाउस, सामुदायिक भवन, शहर के अन्दर दौड़तीं नगर निगम की इलेक्ट्रॉनिक बसें और निर्माणाधीन परियोजनाएं के सहारे मॉडल शहर बनने जा रहा है
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के गृह जनपद में उनके अथक प्रयासों से नगर निगम बनने के बाद प्राधिकरण बनने तक काफी कुछ विकास कार्य हुए हैं इसी क्रम में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नगर क्षेत्र को किस तरह सुंदर और सुसज्जित बनाया जाए इसके लिए कलेक्ट सभागार में नगर क्षेत्र के पार्षद सहित तमाम सम्मानित सामाजिक संगठनों के लोगों को बुलाकर उनसे शहर के विकास के लिए क्या-क्या विकास कार्य कराए जाएं इसके लिए सुझाव मांगे और नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन परियोजनाओं से अवगत कराया इस दौरान शहर के कई सभासद और व्यापारियों ने अपने-अपने प्रस्ताव भी रखें , जिनका संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी ने नगर आयुक्त से नोट कराकर अति शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए , और स्वयं कुछ प्रस्तावों पर नजर डालने के लिए बैठक के तुरंत बाद निकल गए इस दौरान डीएम द्वारा लोगों को बुलाकर उनसे प्रस्ताव मांगने जैसी बैठक आयोजित करने की लोगों ने सराहना की और कहां नगर निगम के विकास के लिए 100 करोड़ रूपया आज भी अतिरिक्त बजट पड़ा है जिससे नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्य किए जाने हैं