अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस काकोरी मैदान में विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने नगर वासियों के साथ किया योगाभ्यास

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस काकोरी मैदान में विधायक हरी प्रकाश वर्मा ने नगर वासियों के साथ किया योगाभ्यास
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता)
जलालाबाद- 11 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर जलालाबाद में काकोरी शहीद इंटर कालेज के मैदान में विधायक हरी प्रकाश वर्मा ने भाजपा पदाधिकारियों, नगर पालिका कर्मियों, पुलिस कर्मियों, शिक्षकों एवं नगर वासियों के साथ योग अभ्यास किया। योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक हरी प्रकाश वर्मा ने कहा आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं योग को पूरे विश्व में प्रसारित करने का मोदी जी ने किया है हमारे
भारत देश की ऋषि परंपरा ने मानसिक और आध्यात्मिक उन्नयन के साथ शरीर को भी स्वस्थ रखने के लिए योग विद्या प्रदान की। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व कल्याण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग की अलख जगाकर विश्व बंधुत्व की भावना को प्रबल बनाया है
आइए, हम सब योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं और “स्वस्थ भारत – समर्थ भारत” की दिशा में योगदान दें।