एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार के निर्देश पर सिकंदरपुर कलां में 25 साल के बाद शुरू होगी चकबंदी।

एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार के निर्देश पर सिकंदरपुर कलां में 25 साल के बाद शुरू होगी चकबंदी।
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर के मदनापुर विकासखंड के ग्राम सिकंदरपुर कलां में 25 वर्ष के बाद भी चकबंदी कार्य पूरा न होने पर मंगलवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं का निस्तारण करते हुए एक महीने में चकबंदी शुरू कराने के निर्देश दिए हैं।वर्ष 1998 में धारा चार का गजट होने के बाद वर्ष 2022 से चकबंदी की कार्रवाई गांव में शुरू की गई थी। चकबंदी का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने समीक्षा करते हुए चकबंदी अधिकारियों के कार्यों से अंसतुष्ट होकर कार्रवाई के लिए एडीएम को जिम्मेदारी दी। मंगलवार सुबह गांव में एडीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों और प्रधान की समस्याओं को सुना और समाधान के निर्देश दिए।उन्होंने एसीओ, चकबंदी कानूनगो व लेखपाल को समस्याओं का निस्तारण कर एक महीने में कार्य पूर्ण करने को कहा है। चेताया कि लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। एडीएम ने बताया कि ग्राम की राजरानी बनाम मंगली की उपसंचालक चकबंदी न्यायालय के केस की सुनवाई दोनों पक्षों को ग्राम न्यायालय लगाकर सुना गया।