जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता )
शाहजहांपुर- आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जनपद में औद्योगिक विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों की गहन समीक्षा की गई। उद्योग बंधु की इस बैठक बैठक में औद्योगिक क्षेत्रों में अधोसंरचना, जल निकासी, सड़कों की मरम्मत तथा संस्थागत स्वीकृतियों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे तय समयसीमा में कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, जिससे उद्योगों को सुचारू वातावरण मिल सके।जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास है कि जनपद शाहजहांपुर में उद्यमियों को सहयोगपूर्ण और व्यवस्थित माहौल उपलब्ध हो, जिससे औद्योगिक निवेश और स्थानीय रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिल सके, बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द कुमार अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश मिश्रा, जनपद के उद्यमी उपस्थित रहे