ससुर ने बहू की कुल्हाड़ी से की नृशंस हत्या, पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण।
नही रुक मौत का सिनसिला कही परिवार में तो कही बाहर हो रही हत्याएं।

ससुर ने बहू की कुल्हाड़ी से की नृशंस हत्या, पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण।
नही रुक मौत का सिनसिला कही परिवार में तो कही बाहर हो रही हत्याएं।
शाहजहाँपुर,जनपद के थाना कांट क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक वृद्ध ससुर ने किसी विवाद के चलते अपनी बहू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।यह दर्दनाक घटना सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आज दिनांक 16 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर महोदय स्वयं घटनास्थल पर पहुँचे और पूरे मामले का गहनता से निरीक्षण किया।उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जांच प्रक्रिया को यथाशीघ्र और निष्पक्ष तरीके से पूरा किया जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और दोषी को सख्त सजा दिलाई जा सके।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। गांव में इस हृदयविदारक घटना के बाद से दहशत और शोक का माहौल है।