पुवायां में राष्ट्रीय स्वयंसेवक का स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न

पुवायां में राष्ट्रीय स्वयंसेवक का स्नेह मिलन कार्यक्रम सम्पन्न।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
पुवायां,शाहजहांपुर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से रंगों के पावन त्योहार होली के उपलक्ष्य में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय कार्यालय पर किया गया। नगर प्रचार प्रमुख राजीव शर्मा के संयोजन में संघ के प्रचार विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन पदाधिकारीयों में जिला संघचालक गोपीनाथ अग्निहोत्री विभाग प्रचार प्रमुख नरेंद्र शुक्ला जिला प्रचार प्रमुख राजा भैया जिला कार्यवाह अमित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के उपरांत कवियों,साहित्यकारों, पत्रकारों और छायाकारों का अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देखकर अभिनंदन किया गया।ओज के सशक्त हस्ताक्षर कवि रामबाबू शुक्ला ने कहा,”धन कुबेर भी ले आओ पर टिका नहीं पाओगे।भारत के सैनिक की कीमत लगा नहीं पाओगे।।”लोकगीतकार तेजपाल जोशी निर्धन ने कहा,हमका अपने गांव की बयरिया नीक लागे, देइ सबका छांव वा पकरिया नीक लागे।।कवि प्रदीप पाण्डेय व्योम ने पढ़ा,” हंसी, चिकोटी, गुदगुदी, चितवन, छुअन,लगाव।निर्मल निर्मल, निश्चल प्रेम के ये हैं मधुर पड़ाव।।राष्ट्रवादी कवि और साहित्यकार डॉ.प्रदीप वैरागी ने कहा,
“होली के हुड़दंग में, पकड़ लिया जब हाथ।जाम लड़ाते बैठकर ,कोतवाल के साथ।।जोगीरा सारा रा रा रा
कवि अरविन्द पण्डित ने कहा,” वतन की लाज मेटने को बढ़े वैरी तब,देश पे न वारे वो जवानी किस काम की।इस अवसर पर कार्यक्रम के उपरांत जिला संघचालक गोपीनाथ अग्निहोत्री , जिला प्रचारक जय किशोर, नगर प्रचारक, विश्व जीत,जिला प्रचार प्रमुख राजा भैया विभाग प्रचार प्रमुख नरेंद्र शुक्ला नगर प्रचार प्रमुख राजीव शर्मा खण्ड कार्यवाह शंभू सिंह आदि ने पत्रकारों में हरिओम त्रिवेदी, विमलेश गुप्ता, आदेश दीक्षित,नीरज मिश्रा, रामानुज गुप्ता लीचू, रवि पांडेय, आशुतोष शुक्ला, अनूप पटेल,अश्वनी शुक्ला, सौरभ त्रिवेदी, उमेश शर्मा, सोनू मिश्रा, पवन मिश्रा, अंकित पाण्डेय,अजय त्रिवेदी आदि का एक दूसरे को रोली और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन किया गया।संघ के पदाधिकारीयों में प्रमुख रूप से राजीव शर्मा, शंभू सिंह,संतोष वर्मा विनोद कश्यप, चंदन सिंह, विनय कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता और स्वयं सेवक उपस्थित रहे।