शांति मुझसे शुरू होती है।हर एक व्यक्ति जो इस संसार के अंदर है, उससे शांति शुरू होती है। प्रेम रावत

शांति मुझसे शुरू होती है।हर एक व्यक्ति जो इस संसार के अंदर है, उससे शांति शुरू होती है। प्रेम रावत
डॉक्टर प्रेम रावत जी का शांति शिक्षा सन्देश कई देशो मे जारी है साथ ही विश्व के प्रतिष्ठित मंचों से दिया शांति का संदेश होते रहते है।
मातृभूमि की पुकार ( ब्यूरो)
फर्रुखाबाद। क्षेत्र के कन्हऊ याकूबपुर में हो रहा मानवता और शांति के विषय पर अंतरराष्ट्रीय वक्ता एवं विश्व शांति दूत डॉक्टर प्रेम रावत जी विगत 59 वर्षों से विश्वभर में लोगों को आंतरिक शांति का संदेश दे रहे हैं। उनका कहना है कि जिस शांति की तलाश मनुष्य बाहरी संसार में करता है, वह वास्तव में उसके अपने भीतर ही विद्यमान है।
डॉक्टर
प्रेम रावत जी अब तक करोड़ों लोगों को अपने लाइव कार्यक्रमों एवं विभिन्न मीडिया माध्यमों के जरिए संबोधित कर चुके हैं। उनका मुख्य संदेश है कि आंतरिक शांति हर मनुष्य की मूल आवश्यकता है और जब व्यक्ति अपने भीतर शांति का अनुभव करता है, तभी समाज और संसार में भी स्थायी शांति संभव हो पाती है।
उन्होंने यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन, यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस सेंटर, यूरोपियन पार्लियामेंट सहित यूनाइटेड किंगडम, इटली, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना और न्यूजीलैंड की संसदों जैसे विश्व के अनेक प्रतिष्ठित मंचों से शांति का संदेश दिया है। इसके अतिरिक्त वे विश्वभर के शैक्षणिक संस्थानों, जेलों, अस्पतालों, सरकारी व निजी संगठनों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों से सीधा संवाद कर चुके हैं। डॉक्टर श्री प्रेम रावत जी ने ऑक्सफोर्ड एवं हारवर्ड विश्वविद्यालय, आईआईटी दिल्ली, आईएसबी हैदराबाद, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (दिल्ली), तिहाड़ जेल, केंद्रीय कारागार हैदराबाद, नारी बंदी निकेतन लखनऊ सहित अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों में स्वयं जाकर शांति संदेश पर आधारित कार्यक्रमों को संबोधित किया है।
शांति संदेश के साथ-साथ वे “द प्रेम रावत फाउंडेशन” नामक परोपकारी संस्था का भी संचालन कर रहे हैं। फाउंडेशन की प्रमुख पहल जन भोजन योजना के अंतर्गत झारखंड, नेपाल एवं घाना में जरूरतमंद लोगों और बच्चों को प्रतिदिन पौष्टिक भोजन एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में डॉक्टर श्री प्रेम रावत जी के मानवता और शांति संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जनपद फर्रुखाबाद के ग्राम कन्हऊ याकूबपुर में शांति महोत्सव प्रचार कैंप आयोजित किया गया है। यह प्रचार कैंप 10 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक संचालित होगा, जिसमें डे-नाइट स्क्रीन के माध्यम से शांति के प्रेरणादायक संदेशों का प्रसारण किया जा रहा है।






