अवैध नंबर प्लेट लगाकर ट्रिपलिंग करते हुए, अनियंत्रित रूप से सड़क पर दोपहिया वाहन चलने पर गाड़ी सीज

अवैध नंबर प्लेट लगाकर ट्रिपलिंग करते हुए, अनियंत्रित रूप से सड़क पर दोपहिया वाहन चलने पर गाड़ी सीज
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर। ढाईघाट मेला से लौटने के दौरान कांट रोड पर कृभको फर्टिलाइजर के पास एक मोटर साइकिल

अवैध नंबर प्लेट लगाकर, बिना हेलमेट तीन लोगों को बैठाकर चालक अनियंत्रित ढंग से दो पहिया वाहन चलाते हुए जिलाधिकारी को लहराता नजर आया। कई बार हॉर्न बजाने पर अनदेखा करते हुए अनियंत्रित गति से चालक वाहन चलाता रहा। जिलाधिकारी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई और नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित वाहन को रोककर कार्रवाई के निर्देश दिए। गाड़ी को कांट थाने ले जाकर सीज करने की कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी ने इस दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क पर इस तरह की लापरवाही न केवल वाहन चालक बल्कि अन्य राहगीरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। विशेष रूप से दोपहिया वाहनों पर निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाकर चलना सड़क सुरक्षा नियमों का उलंघन है।जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें और वाहन को नियंत्रित गति में चलाएं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है, इसलिए सभी नागरिक जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करें। प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है और भविष्य में भी ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे।
_______






