कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आर सेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आर सेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

मातृभूमि की पुकार (ब्यूरो रिपोर्ट खेतल सिंह यादव)
फर्रुखाबाद 14 जनवरी 2026 आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आर सेटी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में अवगत कराया गया की 227 आवेदन में 64 स्वीकृत हुए 58 वितरित किए 123 अस्वीकृत हुए व 40 लंबित है जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अस्वीकृति का कारण ज्ञात करें व बताएं जिलाधिकारी ने पूछा कि विगत 3 वर्षों में जिनको प्रशिक्षण दिया गया तो क्या प्रशिक्षण का उद्देश्य पूर्ण हुआ यदि नहीं तो क्यों आर सीटी की बैठक में ज्ञात हुआ कि 31/ 3./2025 तक 8121 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है 5785 प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों को रोजगार स्थापित कराया जा चुका है 2404 व्यक्ति बैंक से ऋण लेकर अपना कार्य कर रहे हैं वर्ष 2024-25 में 900 व्यक्तियों का लक्ष्य आरटी द्वारा प्राप्त किया गया 903 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया गया 903 में 757 महिलाएं थी 770 बीपीएल थे अगली बैठक में जिला अधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को भी बैठक में सम्मिलित करने का निर्देश दिया बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।






