डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (राजस्व) वाद समीक्षा एवं स्टाफ की समीक्षा बैठक सम्पन्न।


डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (राजस्व) वाद समीक्षा एवं स्टाफ की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
मातृभूमि की पुकार।ब्यूरो
शाहजहांपुर 12 जनवरी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (राजस्व) वाद समीक्षा एवं स्टाफ की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उत्तराधिकार के आवेदनों को समय सीमा के अंदर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।। उन्होंने कृषक दुर्घटना बीमा के लंबित प्रकरणों पर जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा।जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कर-करेत्तर की समीक्षा के दौरान आबकारी, मण्डी समिति सहित अन्य राजस्व संग्रह से सम्बन्धित विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की विभागवार समीक्षा की। जिलाधिकारी नें लक्षित राजस्व देयों की वसूली में सुधार लाते हुये समय सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए 5 वर्ष से अधिक लंबित वादों को नियमित सुनवाई कर जल्द से जल्द निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की धारा 34 में 3 माह से अधिक लंबित वादों को भी विशेष ध्यान देकर कार्रवाई की जाए। धारा 38(2), धारा 67, धारा 116 के 1 वर्ष से अधिक मामलों के निस्तारण में भी ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अविवादित वरासत के मामले 45 दिनों से अधिक लंबित नहीं रहने चाहिए। आय प्रमाण पत्र के 151 आवेदन लंबित होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आय प्रमाण पत्र समय से जारी किए जाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार एवं समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
________






