भव्य रूप से मनाया जायेगा गणतंण दिवस कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित।

भव्य रूप से मनाया जायेगा गणतंण दिवस कलेक्ट्रेट में

बैठक आयोजित।
मातृभूमि की पुकार (संवाददाता)
शाहजहांपुर। 12 जनवरी 2026।मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में 26 जनवरी 2026 गणतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने हेतु तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीडीओ ने की तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधती अधिकारियों को दिए। सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों तथा संभ्रांत नागरिकगणों से कहा कि सभी को मिलकर राष्ट्रीय पर्वों को पूर्ण निष्ठा, समर्पण और पूरे मनोयोग से मानना है। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। सीडीओ ने नगर निगम के अधिकारियों को महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई एक सप्ताह पहले ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस अच्छे से मनाया जाए और बच्चों को महापुरुषों के संबंध में बताया जाए। गणतंत्र दिवस एवं उत्तर प्रदेश दिवस से संबंधित कार्यक्रम 23 जनवरी से प्रारंभ होकर 26 जनवरी तक अनवरत रूप से चलते रहेंगे। सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय झंडा अभिवादन तथा ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रातः 8ः30 बजे मनाया जाएगा। वृद्ध आश्रम तथा कुष्ठ आश्रम इत्यादि में फल वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित करवाए जाएंगे।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं संभ्रांत नागरिकगण मौजूद रहे।






