सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बरेली मोड़ पर जागरूकता अभियान आयोजित

सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत बरेली मोड़ पर जागरूकता अभियान आयोजित
ब्यूरो रिपोर्ट धीरज गुप्ता
शाहजहांपुर।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत मेरा युवा भारत के तत्वावधान में यातायात पुलिस एवं मानवता वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त सहयोग से बरेली मोड़ पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना रहा।जागरूकता अभियान के दौरान यातायात प्रभारी विनय पांडे ने सड़क किनारे खड़े अवैध वाहनों को हटवाया, दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को सड़क से हटवाया तथा कहा कि यदि सड़क पर चलने वाला प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करे, तो अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।इस अवसर पर एआरटीओ हरिओम ने कहा कि वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट तथा वैध दस्तावेजों के साथ वाहन चलाना चाहिए। वहीं पीटीओ आर.पी. गौतम ने लोगों को यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया और सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने का आह्वान किया।मेरा युवा भारत से सोनम सचान एवं नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी विनय सक्सेना भी अभियान में उपस्थित रहे।मानवता वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अमित श्रीवास्तव ने कहा—“सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। जब तक जनभागीदारी नहीं होगी, तब तक सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी संभव नहीं है। जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।”अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों से सड़क सुरक्षा मित्रों ने अपील करते हुए हेलमेट पहनने का आग्रह किया, जबकि हेलमेट व सीट बेल्ट का पालन कर रहे वाहन चालकों का धन्यवाद कर उन्हें सुरक्षित यातायात का उदाहरण बताया गया। अभियान में मानवता वेलफेयर सोसायटी के सदस्य दिव्यांशी मिश्रा, शुभम सागर, अनुराधा पांडे, अंकिता वर्मा, शगुन सक्सेना, सूरज, हिमांशु एवं देवेश ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए पंपलेट वितरित कर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी।कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को सुरक्षित यातायात व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का सशक्त संदेश दिया गया






