प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु प्रभारी मंत्री ने दिए दिशा निर्देश
योजनाओं को जन जन तक पहुंचने तथा पत्रों को लाभान्वित किए जाने हेतु प्रभारी मंत्री ने किया निर्देशित
मातृभूमि की पुकार ( संवाददाता)
शाहजहांपुर 7 जनवरी। उत्तर प्रदेश सरकार के मा० राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं जनपद के प्रभारी
री मंत्री नरेन्द्र कश्यप की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अपराजिता सिंह ने योजनाओं की प्रगति के संबंध में माननीय मंत्री जी को अवगत कराया। मंत्री जी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट की डिमांड बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा दिए जा रही छात्रवृत्ति की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति एवं शादी अनुदान धनराशि के प्रमाण पत्रों का वितरण जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाए तथा उन्हें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की सूची भी उपलब्ध कराई जाए। मंत्री ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि विदेश में पढ़ने वाले छात्रों को भी छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया जाए। मंत्री जी ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए कड़े निर्देश दिए कि अभी से ट्रांसफार्मर बदलना, क्षमता वृद्धि करना, विद्युत लाइनों को सही करना एवं विद्युत सब स्टेशनों के मरम्मत का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाए जिससे गर्मियों में लोगों को प्रॉपर विद्युत आपूर्ति मिलती रहे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि व्यावसायिक अपग्रेड बिजनेस प्लान के प्रस्तावों की सूची उपलब्ध कराई जाए। माननीय मंत्री जी ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी विज्ञापन या पॉलिसी की कॉपी जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराई जाए। मंत्री जी ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि ई-लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों के लिए चयनित किसानों को चाबी जनप्रतिनिधियों से वितरित कराई जाए। निराश्रित को गोवंशों को संरक्षित के संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया की जनपद में कुल 145 गौशालाएं हैं जिसमें से 14 वृहद गौशालाएं हैं जिसमें 18 हजार गोवंश संरक्षित हैं तथा 10 गौशालाएं और स्वीकृत हो गई है। माननीय मंत्री जी ने कहा कि निराश्रित गोवंश की समस्या को गंभीरता से लिया जाए। मंत्री जी ने कहा कि 10 स्वीकृत गौशालाओं की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर जनप्रतिनिधियों से शिलान्यास कराकर निर्माण कार्य तेज गति से कराया जाए। गौशाला में पशुओं के लिए पर्याप्त ठंड के प्रबंधन होने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि चारागाह की जमीनों को कब्जा मुक्त करा कर गोवंश के लिए हरा चारे की बुवाई कराई जाए। मंत्री जी ने जीएसटी, आबकारी, स्टांप, मंडी एवं बिजली सहित अन्य विभागों के राजस्व कार्याे की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष समय से राजस्व वसूली पूर्ण की जाए। लक्ष्य के सापेक्ष समय से राजस्व वसूली प्राप्त कर प्रदेश को आगे बढ़ाना है।मंत्री जी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा एनडीपीएस, ईनामी बदमाश, जिला बदर,धारा 302 के पेंडिंग मामलें, पास्को एक्ट, आदि कार्रवाई की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि अपराधियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। मंत्री ने कहा की विवेचना समय से की जाए। कानून व्यवस्था में मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप कार्य किया जाए। प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि कानून व्यवस्था के संबंध में जो सरकार के दिशा निर्देश हैं उसी के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए जो भी समस्याएं हैं उनका निस्तारण समयबद्ध एवं निष्पक्ष पूर्ण होना चाहिए। मंत्री जी ने ठंड के बचाव के संबंध में जानकारी ली। नगर आयुक्त ने बताया कि पर्याप्त रैन बसेरे बनाए गए हैं जिनमें हीटर गैस सिलेंडर आदि व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि आवश्यक सभी प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। भ्रमणकर गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए जा रहे हैं। मंत्री जी ने जिलाधिकारी से कहा कि जनपद में उर्वरक आपूर्ति एवं वितरण जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कराया जाए। सभी समितियां पर पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। मंत्री जी ने निर्देश दिए कि जनपद में प्राइवेट खाद्य की दुकानों पर ओवररेटिंग एवं कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए ऐसा करने वाले होल सेलेरो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। मंत्री ने कहा कि किसान अन्नदाता है किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। बड़ी परियोजनाओं को अधिकारी अच्छे से क्रियान्वित करें। मंत्री जी ने विकसित भारत जी राम जी योजना के बारे में बताया कि सरकार 125 दिन का वर्ष में काम देगी तथा प्रत्येक माह में भुगतान मिलेगा। माननीय मंत्री जी ने कहा कि बैठक में जो भी केंद्रीय एवं राज्य सरकार की योजनाओं के संबंध में सुझाव दिए गए हैं उन पर अच्छे से काम कर योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है। मंत्री जी ने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराए जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचे निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ लोगों को लाभान्वित किया जाए। मंत्री जी ने कहा कि सभी मिलकर कार्य करें जिससे आने वाले समय में विकास एवं कानून व्यवस्था के क्षेत्र में जनपद शाहजहांपुर प्रदेश में प्रथम पंक्ति में दिखाई दे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय मंत्री जी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अच्छे से अनुपालन कराया जाएगा। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय मंत्री जी को अवगत कराया कि जनपद ने गत माह में प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त की है इसी तरह आगे भी कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर महापौर अर्चना वर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह, पुवायां विधायक चेतराम, ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, सीडीओ अपराजिता सिंह सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।






